एलआईसी मसूरी और मसूरी वरिष्ठ नागरिक संगठन द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम के साथ मनाया। मसूरी एलआईसी परिसर में मसूरी वरिष्ठ नागरिक संगठन के साथ स्कूली बच्चों एलआईसी मसूरी की शाखा प्रबंधन और कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग कर योगाभ्यास किया गया। वरिष्ठ नागरिक संगठन के योगाचार्य मनोज कुमार जन समुदाय को योगाभ्यास कराया व विभिन्न योग क्रियाओं से होने वाले लाभ से अवगत कराया गया। मसूरी वरिष्ठ नागरिक संगठन के महासचिव एनके साहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2013 में यूए ओ में दिये गए भाषण में योग दिवस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 21 जून को मनाने का प्रस्ताव रखा था इसी के फलस्वरूप विश्व के अधिकतर देशों ने समर्थन किया और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया। वर्ष 2013 से विश्व के अधिकतर देशों में इस कार्यक्रम को अपनाकर स्वस्थ जीवन शैली की तरफ अपने कदम अग्रसर किए। 21 जून वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है वह सकारात्मक ऊर्जा अपने चरम पर होती है इसलिए इस दिन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। एलआईसी ब्रांच के प्रबंधक समर्थ अग्रवाल ने बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों को जो प्रतिदिन योगाभ्यास करने की सलाह दी ।एलआईसी मसूरी द्वार सभी उपस्थित जनसमुदाय को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैलाश चंद डबराल, श्रीमती एमएम शर्मा, नागपाल, अरविंद, विजय वाही, एकान्त आदि मौजूद थे।
सुनील सोनकर
संपादक