सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में वर्ष 2024 के लिए ‘कौनफ्लूऐंशियल’ सीरीज़ के पाँचवे सत्र पद््मश्री मुख्य वक्ता प्रोफेसर हर्ष के.गुप्ता सीनियर साइंटिस्ट नेशनल जियोफिजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया और वर्तमान में प्रैसीडेंट नेशनल जियोफिजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया रहे। उन्होंने विश्व में सर्वश्रेष्ठ सुनामी वार्निंग सेंटर की स्थापना के साथ ही अंटार्कटिका में दक्षिण गंगोत्री बेस कैंप की भी स्थापना की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर हर्ष के॰ गुप्ता, डॉ स्वर नमिता वैद्य स्वर्ण, प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, सुपीरियर ब्रदर बाबू वर्गीज और उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात आज के हर्ष के.गुप्ता को पौधा व स्कूल का स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वाडिया इंस्टीट्यूट की डॉ स्वरनमिता वैद््यस्वर्ण ने प्रोफेसर हर्ष का परिचय देते हुए जियोफिजिक्स के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनके योगदान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम विश्व की सबसे मज़बूत पर्वत श्रृृंखला हिमालय की गोद में रहते हैं अतः इसकी सुरक्षा भी हमारा ही दायित्व है।
वक्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवा के हाथों मे ही कल का स्वर्णिम भविष्य है। देश के लिए बेहतर शिक्षा की व्यवस्था, मेडिकल सुविधाएं देना व किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटने की तैयारी करना, ये सब तभी संभव है जबकि युवा जागृत होंगे। देश के निर्माता होने के नाते उन्हें यह सब सीखना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के छात्र वत्सल अग्रवाल ने प्रोफेसर हर्ष के॰ गुप्ता व डॉ स्वरनमिता वैद््यनाथन को उनके कीमती समय व छात्रों को प्रेरित करने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, सुपीरियर ब्रदर बाबू वर्गीस, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार, भवनेश नेगी, मार्क गौनसाल्विस, पी॰ डी॰ जायसवाल, जूलियाना डिसूज़ा, स्टॉर्मी हज़ारिका, पल्लवी गोयल, शिक्षकगण व छात्र उपस्थित रहे।