


पहाड़ों की रानी मसूरी में इन दिनों माल रोड के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण का काम किया जा रहा है िमाल रोड में हो रहे काम को लेकर लोगों और पर्यटकों को भारी दिक्कतें हो रही है व र्प्यटन सीजन भी प्रभावित हो रहा है वहीं दूसरी ओर 2 किलोमीटर की माल रोड में एकमात्र शौचालय है जो इन दिनों पुनः निर्माण को लेकर बंद पड़ा हुआ है जिससे लोगों को भारी दिक्कतें हो रही है। स्थानीय निवासी ओमपाल और भीम सिंह पवार ने बताया कि के 2 किलोमीटर की मसूरी माल रोड में कोई भी शौचालय नहीं है और ऐसे में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है माल रोड में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा शौचालय का संचालन किया जा रहा था परंतु वह भी पुनर्निर्माण के कारण बंद कर दिया गया है उन्होंने कहा कि एमडीडीए द्वारा पुराने शौचालय के बगल में एक और नया शौचालय बनाए जा रहा है परंतु वह भी आधा अधूरा पड़ा हुआ है ऐसे में एमडीडीए को नया शौचालय बनाकर तब पुराने शौचालय के पुनर्निर्माण का काम करवाया जाना चाहिए था परंतु ऐसा नहीं हुआ और आज दोनों शौचालय बंद पड़े हुए हैं जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने मांग की है कि तत्काल माल रोड पर शौचालय को खुलवाया जाए या उसके जगह कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए जिससे देश वदेश से मसूरी आ रखे पर्यटकों को दिक्कत ना हो। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने कहा कि ठेकेदार को जल्द शौचालय के निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि अगर निर्माण में देरी होगी तो शौचालय को मरम्मत करके खुलवा दिया जाएगा वह पर्यटन सीजन शुरू होने के बाद उसका पुनर्निर्माण करवाया जाएगा। पर सवाल उठता है कि एमडीडीए के अधिकारियों द्वारा बिना सोचे समझे फैसले लिए जा रहे हैं जिसका खामियाजा मसूरी के पर्यटन व्यवसाय पर पड़ा है लोगों को भारी परेशानी हो रही है परंतु अधिकारियों को इससे कुछ लेना दना नहीं है।