पहाड़ों की रानी मसूरी रविवार की देर रात को अचानक गोलियों की आवाज से सहम गई इसके बाद मसूरी में एकाएक अफरा-तफरी सी मच गई। बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम को बडोनी चौक के पास एसबीआई बैंक के सामने पर्यटक और स्थानीय लोगों के बीच वनवे में जाने को लेकर झड़प हो गई व पर्यटकों द्वारा वनवे का उल्लंघन कर वनवे मंे जाने की जिद करने लगे जिस पर स्थानीय लोगों ने कहा कि वनवे पर नहीं जाया जा सकता इसको लेकर पर्यटक ने स्थानीय लोगों के साथ अभद्रता और मारपीट की गई मामला हाथापाई पर उतर आया और एकाएक पर्यटक ने अपनी पिस्टल निकालकर पहले स्थानीय लोगो पर तानी फिर हवाई फायर कर दिया जिससे कि अफरा-तफरी मच गई वह पर्यटक मौके देखकर वहा से भाग खडे हुए वहीं स्थानीय लोगों में मसूरी जैसे शांति लाकर पर हवाई फायर करने पर भारी आक्रोश व्याप्त है। इस को लेकर स्थानीय लोगों ने पर्यटकों का पीछा किया और मसूरी झूला घर के पास पर्यटकों का पकडने की कोशिष की गई जिसपर र्प्यटक खाडी का ेसडक पर छोड का पास के होटल में छूप गए। देर रात तक स्थानीय लोगों ने होटल के बाहर और कोतवाली में जमकर हंगामा काटा।
उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व और रहीस जादे अपने रसूख का गलत फायदा उठाकर मसूरी के माहौल को खराब करना चाह रहे हैं जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि अगर गलती से पर्यटक द्वारा किसी पर फायर कर दिया जाता तो उसकी जान चली जाती। स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी में तीन युवक सवार थे जो गाड़ी में शराब पी रहे थे वही उनके द्वारा वनवे में जाने की जिद की जाने लगी जिसका उन्होंने विरोध किया पर्यटक द्वारा स्थानीय लोगों के साथ अभद्रता और मारपीट की जाने लगी जिस के बचाव में स्थानीय लोगों ने भी अपना बचाव किया। परंतु एक पर्यटक द्वारा अचानक से अपनी पिस्टल निकाली और हवाई फायर कर दी जिससे अफरातफरी मच गई। उन्होंने कहा कि मसूरी में पुलिस नाम की चीज ही नहीं है पुलिस घटनास्थल पर काफी देर में पहुंची जबकि सूचना बहुत पहले दे दी गई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस मसूरी में सक्रिय नहीं है ऐसे में बाहर से आने वाले असामाजिक तत्व इसका फायदा उठा रहे हैं उन्होंने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि मसूरी में पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए ठोस कार्रवाई की जाए वही जिन गोली चलाने वाले युवक और उसके साथियों को तत्काल पुलिस हिरासत में ले और कार्रवाई करें। इसको लेकर देर रात तक स्थानीय लोगों ने कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी के नेतृत्व में कोतवाली में जमकर हंगामा किया । मेघ सिंह कंडारी ने कहा कि पुलिस युवकों पर कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे लोगों में भारी आक्रोश है वही फायरिंग करने वालों की गिरफ्तारी को लेकर मेघ सिंह कंडारी और अन्य लोग कोतवाली में धरने पर बैठ गए।