मसूरी और आसपास के क्षेत्र में हुई बर्फबारी का दीदार करने के लिये शनिवार को भारी संख्या में पर्यटक मसूरी और धनोल्टी पहुंचे और बर्फबारी का जमकर आनंद लिया। परंतु वाहनों की भारी संख्या के कारण कई जगहों पर लंबा जाम लग गया जिससे पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मसूरी के बुरासखंडा सुवाखोली में पर्यटकों को काफी देर जाम में फंसे रहना पड़ा। दिल्ली से आए पर्यटक शमशेर सिंह ने कहा कि वह दिल्ली से सीधा मसूरी होते हुए धनोल्टी पहुंचे परंतु यहां पर लगे जाम के कारण उनका पूरा टूर खराब हो गया वहीं करीब 2 से 3 घंटे तक वह जाम में फंसे रहे जिससे वह बर्फबारी का आनंद नहीं उठा पाए। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को जाम के झाम से निपटने के लिए कोई ठोस रणनीति बनानी चाहिए जिससे कि दूरदराज से आ रहे पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।
पंजाब से आए हरमिंदर सिंह ने कहा कि मसूरी और धनोल्टी बर्फ का आनंद लेने आए थे परंतु वापस लौटते समय उनको जाम से दो चार होना पडा कई घंटे जाम में फसने के बाद वह मसूरी पहुचे़ जिससे उनको और उनके परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ा उन्होंने कहा कि मसूरी और धनोल्टी एक पर्यटन नगरी है ऐसे में सरकार और प्रशासन को यहां पर यातायात व्यवस्थित किए जाने को लेकर कार्य किया जाना चाहिए। सीओ मसूरी नीरज सेमवाल ने बताया कि बर्फबारी के बाद मसूरी और धनोल्टी रोड पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण कुछ समय के लिए कुछ जगहों पर जाम जरूर लगा है। जिसको स्थानीय लोगो और पुलिस के द्वारा कुछ समय बाद खुलवा लिया गया था उन्होंने कहा कि कुछ बडी बसों के आने के कारण जाम की स्थिति पैदा हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में मसूरी धनोल्टी मार्ग में स्पेशल ट्रैफिक पुलिस तैनात की जाएगी जिससे कि जाम की समस्या ना हो।