पहाडों की रानी मसूरी में नए साल का जश्न मनाने आए पर्यटक कोल्हूखेत से लेकर मालसी डीयर पार्क तक लंबे जाम में फंस गए इस दौरान सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आई लगभग 6 किलोमीटर के लंबे जाम में पर्यटकों के साथ आए परिजन भी परेशान नजर आए हालांकि मसूरी में नए साल का जश्न मनाने के बाद पर्यटक काफी खुश नजर आए लेकिन लंबे जाम में फंसकर उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा इस दौरान मसूरी देहरादून मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली । हालांकि इस वर्ष मसूरी में अन्य वर्षाे की तुलना में पर्यटक काम आए लेकिन धनोल्टी कैम्पटी हाथी पांव क्षेत्र में बने होटल होमस्टे और गेस्ट हाउस पर्यटकों से गुलजार रहे।
मसूरी में भी कुछ होटलों को छोड़कर अन्य होटलों में पर्यटकों की आमद कम रही । मेरठ से आए अभिषेक शर्मा ने बताया कि मसूरी से वापस देहरादून को लौटते हुए वह जाम में फंसे हैं हालांकि मसूरी में वह नए साल का जश्न उनके लिये यादगार पल रहा। दिल्ली से आए पर्यटक जितेंद्र ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ मसूरी आए और जाम लगने के कारण उनके साथ आए उनके परिजनों को काफी परेशानी हो रही है ।
मुरादाबाद से आई पर्यटक इरशाद ने बताया कि वह मसूरी घूमने आए थे और अब वापसी में देहरादून जाते समय जाम में फंस गए हैं। मसूरी कोतवाल मनोज असवाल ने बताया कि नए साल के पहले दिन शिव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे वह जिस कारण मंदिर के पास जाम लगा। वही राजपूर पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था सुचारू की वह कुछ समय के बाद मसूरी देहरादून मार्ग पर मंदिर के पास कपर लगे जाम को सुचारू कर लिया गया था।