

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने मसूरी पहुंचे जहां पर मसूरी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने फूलो का गुलदस्ता और षॉल भेंट कर स्वागत किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि राजस्थान के एक कंपनी द्वारा मसूरी में कार्यक्रम रखा गया है जिसमें वह शिरकत करने पहुंचे हैं उन्होंने कहा कि आज सावन का पहला सोमवार है जिसमें सभी शिव भक्त शिव की भक्ति में डूबे हुए हैं और उन्होंने सभी को सावन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि वह मुख्यमंत्री और केंद्र का फैसला है किसको मंत्रिमंडल किसको मंत्रिमंडल में शामिल करते किसको नहीं करते हैं उन्होंने कहा की कावड़ यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरीके से तैयार है इस बार वह पहले के मुकाबले अत्यधिक कावड़ यात्री हरिद्वार पहुंच रहे हैं स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा कावड़ यात्रा को लेकर की गई तैयारी की समीक्षा की जा रही है। वह मुख्यमंत्री द्वारा कावड़ियों का फूल वर्षा करके स्वागत भी किया गया है। उन्होंने कहा कि कावड़ की व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सामाजिक संगठन और धार्मिक संगठन से जुड़े लोग लगातार कम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार से मिलकर कावड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्था बनाई गई है इसके लिए वह दोनों ही सरकार को बधाई देते हैं।


उन्होने कहा कि 2 साल की पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं नकल कानून से निपटने के लिए नकल कानून, धर्मांतरण कानून और अब यूसीसी( यूनिफॉर्म सिविल कोड) को लागू करने की तैयारी की जा रही है जो अपने आप में एक ऐतिहासिक फैसला होगा। वही सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को लेकर भी सरकार द्वारा कडे निर्णय लिये गए है जिससे जनता को काफी लाभ मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चार धाम की यात्रा को लेकर बेवजह के आरोप लगाने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस सच्चाई जाने बिना आरोप लगा रही है जिसका प्रभाव श्रद्धालुओं पर पडता है ऐसे में कांग्रेस को तथ्यों के साथ बात करनी चाहिये। हरिद्वार लोकसभा से कांग्रेस किसको टिकट दे रही है से यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है परंतु भारतीय जनता पार्टी 2014 और 2019 से अधिक मतों से जीतने जा रही है और कांग्रेस के लिए हरिद्वार लोकसभा में कोई वैकेंसी खाली नहीं है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, महामंत्री कुशल राणा, सभासद अरविंद सेमवाल, अभिलाष, प्रियांशु, विजय रमोला, गीता कुमाई सहित कई लोग मौजूद थे।