मसूरी। मसूरी अग्रवाल महासभा ने महाराजा अग्रसेन की 5146वीं जयंती धूमधाम से मनाई इस मौके पर महाराजा अग्रसेन चौक अपर मालरोड लंढौर में उनकी प्रतिमा पर पूजा अर्चना की गई व प्रतिमा पर षॉल चढ़ाया गया व आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया इस मौके पर अग्रसेन चौक पर निषुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य परीक्षण षिविर भी लगाया गया। जिसमें रोगियों को निषुल्क दवा दी गई। कार्यक्रम में सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गान एवं सुंदर नृत्य मां भवानी की स्तुति में प्रस्तुत किया गया जिसने सभी श्रोताओं के मन को मोह लिया। अग्रवाल जयंती के अवसर पर 12 वा आयुर्वेदिक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया जिसमें देहरादून के आयुर्वेदिक डॉक्टर विनीश गुप्ता महिला डॉक्टर अनुमेहा गुप्ता एवं सहयोगी वैद्य अंकित थपलियाल एवं ऋषभ नैयर द्वारा मरीजों की जांच का कार्य किया गया ।करीब 250 से 300 तक लोगों का स्वास्थ्य जांच की साथ ही सभी मरीजों को आवश्यकतानुसार 2 से 3 माह की दवाइयां निशुल्क दी गई।


मसूरी अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अनुज तायल और सचिव संदीप अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज में भेदभाव को समाप्त किया व सभी को बराबरी का दर्जा दिया। उन्होंने इस मौके पर अग्रसमाज के लोगों को जयंती पर बधाई देते हुए उनके बताये मार्ग पर चलकर समाज से विशमता दूर करने का आहवान किया। उन्होने कहा कि महाराजा अग्रसेन समाज में बराबरी के प्रणेता रहे हैं उन्होंने समाज के सभी वर्गों को समान रूप से आगे बढ़ाने व समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास का काम किया। उन्होने बताया कि अग्रवाल महासभा लगातर समाज के विकास के लिये काम करती हे खासकर गरीब और असहाय लोगो को मदद पहुचाकर व इस मुहिम को आगे भी जारी रखने के लिये सकलंपवद है।

पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने सभी को महाराजा अग्रसेन के जन्म दिन की बधाई दी वहीं कहा कि अग्रसेन समाज के हर वर्ग की खुशहाली चाहते थे और उसी दिशा में अग्रसमाज आगे बढ रहा है तथा जनहित में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला,महासभा अध्यक्ष अनुज कुमार तायल, मुख्य सलाहकार धन प्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेश गोयल, संरक्षक राम कुमार गोयल, राकेश अग्रवाल, विनेश संगल, सुनील गोयल, दीपक अग्रवाल, संजय गोयल, मोहनलाल अग्रवाल, अनिल कुमार गोयल, सह सचिव राजीव अग्रवाल, अर्चना गोयल, अध्यक्ष ,मंजू अग्रवाल, ममता अग्रवाल, अमित सिंघल, वैभव तायल आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महासभा महामंत्री श्री संदीप अग्रवाल द्वारा किया गया।