महान समाज सुधारक, आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200 वीं जयंती के समारोह का शुभारंभ आर्य समाज मसूरी में वेद मंत्रों के पाठ वा हवन द्वारा किया गया। इस मौके पर महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। वह मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन रूम के लिये एक आयल हीटर चिकित्सालय के सीएमएस डा. यतेन्द्र सिंह को दिया गया। मसूरी आर्य समाज के प्रधान नरेंद्र साहनी ने बताया कि सर्वजन हिताय संस्था के ओर से अस्पताल को आॅयल हीटर भेंट किया गया जिससे मरीजों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि संस्था लगातार सामाजिक हितों के कार्य करती रहती है जिससे कि लोगो को लाभ मिल सके। इस अवसर पर डॉ. यतेंद्र सिंह सिंह ने आर्य समाज मसूरी एवं वित्तपोषण सिद्धार्थ लूथरा सीनियर एडवोकेट का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डाॉ. अमृता पांडेय, डा. खजान सिंह चौहान, डाॉ. यतेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
सुनील सोनकर
संपादक