मसूरी में कांग्रेस महिला द्वारा मसूरी के दूधली गांव में महिलाओं के साथ स्थापना दिवस मनाया गया इस मौके पर मसूरी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जसवीर कौर ने महिलाओं को पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए महिलाओं की अग्रणी भूमिका रही है व राज्य आंदोलन में भी महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई है ।उन्होंने कहा कि 22 सालों में जिस तेजी से उत्तराखंड का विकास किया जाना चाहिए था वह विकास नहीं हो पाया है।उन्होंने कहा कि अभी भी प्रदेश में बिजली पानी की कमी है कई जगह सड़कों का बुरा हाल है।

स्वास्थ का भी हाल बेहाल है कई अस्पतालों में डाक्टर तो है परंतु पैरामेडिकल स्टाफ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नहीं है यही हाल मसूरी उप जिला चिकित्सालय अस्पताल का है जहां कर्मचारियों की भारी कमी है जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होने कहा कि सरकारी योजनाओं का भी लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 22 सालों में जरूर कई योजनाओं के तहत विकास कार्य किए गए हैं परंतु अभी भी प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाए जाने को लेकर उसको पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की जरूरत है। प्रदेश में पलायन को रोकने के लिये पहाड़ों में छोटे छोटे उद्योग स्थापित करने की जरूरत है।