मसूरी में हरेला पर धूमधाम के साथ मनाया गया इसको लेकर मसूरी महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर के नेतृत्व में मसूरी के गुरु नानक स्कूल क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे रोपे गए। इस मौके पर हरेला पर्व को अंकित भंडारी को समर्पित किया गया। मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर ने कहा कि आज पूरे उत्तराखंड में हरेला पर को धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटी अंकित भंडारी को आज भी न्याय नहीं मिल पाया है भाजपा सरकार द्वारा अंकित भंडारी को न्याय दिलाने में देरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अंकित भंडारी के केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की जानी चाहिए और जल्द से जल्द अंकित के हत्यारे को सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है प्रदेश की भाजपा सरकार सभी मोर्चा पर विफल साबित हो रही है जिसका खामियाद प्रदेश की जनता भुगत रही है। उन्होंने कहा कि अभी हाल में बारिश से हुए नुकसान का जायजा मुख्यमंत्री स्वयं जाकर ले रहे हैं जबकि सरकार में बैठे मंत्री और अधिकारी अपने कार्यालय से बाहर ही नहीं निकल रहे हैं इससे साफ है कि प्रदेश की सरकार किन हालातों में चल रही है।
प्रदेश के स्वयं भाजपा के मंत्री और कार्यकर्ता प्रदेश में हावी अफसरशाही से परेशान है कोई भी अधिकारी उनकी सुनने को तैयार नहीं है। हाल में ही कोटद्वार में गिरे पुल को लेकर विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार की विधायक रितु खंडूरी द्वारा भी इस बात को स्पष्ट किया गया है कि उनके द्वारा पूर्व में ही क्षतिग्रस्त पुल को लेकर अधिकारियों को सूचित किया गया था परंतु किसी भी अधिकारी ने पुल पर ध्यान नहीं दिया गया और आज पुल गिर गया। जिससे कोटद्वार के आदि से ज्यादा आबादी प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि मसूरी के माल रोड के पुननिर्माण और सौंदर्यीकरण का काम कछुआ गति से किया जा रहा है जिसका खामियाजा मसूरी के पर्यटन व्यवसाय पर पडा है और मसूरी के व्यापारियों और दुकानदारों को आर्थिक रूप से भारी नुकसान हुआ है । उन्होने कहा कि मसूरी की प्रकृति का सौंदर्य को खराब करने का काम मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है जगह-जगह पर निर्माण कार्य जारी है परंतु विभाग द्वारा निर्माण पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मौके पर पिंकी, आरती, सुनीता, सुमन, रिया, उजला देवी, जलमा, गजरा, विमला देवी, गीता, सोनम भावना, सुनीता, प्रवेश, मीना देवी आदि मौजूद थे।