मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी मसूरी के सहयोग से शहीद असिस्टेंट कमांडर टीकम सिंह नेगी स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक डबल में ऋषभ चौहान व विवेक थपलियाल ने नित्य मलिक व श्रेयांश जोशी को 21-14, 21- 11 से हराकर खिताब कब्जाया। वहीं पुरुष फाइनल में सोनम भूटिया ने रवि रावत के चोटिल होने पर खिताब कब्जाया। आईटीबीपी अकादमी के निदेशक व आईजी पीएस डंगवाल व अतिथियों ने विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
प्रतियोगिता के अंडर 15 बालिका में दीक्षा ध्यानी ने पलका शर्मा को 21-9, 21-3 से हराकर खिताब जीता, वहीं बालक वर्ग में कुणाल रावत ने पार्थ मल्ला को 21-8, 21-11 से हरा कर फाइनल मुकाबला जीता, अंडर 15 बालिका डबल में कशिश राजपूत व मिमासा ने पलकाव सोनिया की जोड़ी को 21-8, 21-16 से हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। वहीं अडंर 19 बालक में ऋषभ चौहान ने श्रेयांश रावत को 21-11, 21-6 से हराकर फाइनल मुकाबला जीता, बालक डबल में ऋषभ चौहान व विवेक की जोडी ने नित्या मलिक व श्रेयांश को 21-14, 21 -11 से हराकर प्रतियोगिता जीती,। पुरूष एकल में सोनम भूटिया ने रवि रावत को हराकर व डबल में सोनम भूटिया व रवि की जोड़ी नें आईटीबीपी के जू एस व डीसी सागर को कडे मुकाबले मे 21-18, 21-14 से हराकर फाइनल मुकाबला जीता। प्रतियोगिता में उभरते खिलाडी का पुरस्कार अनुकृति ओक ग्रोव, देवाशीष सेटजाज, अनेरिया मसूरी इंटर नेशनल स्कूल, गौतम जीएनएफसी, तेनजिंग टीएचएफ, भविष्य आईटीबीपी, अबरी सेट जार्ज, युवराज आईटीबीपी को दिया गया व प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ऋषभ चोहान को दिया गया। इस मौके पर राजेश नेगी, मनोरमा नेगी, दिप्ती, अजय पाल, राजेश शर्मा, सोबन सिंह राणा, जीजू एस, अनुज गुप्ता आदि मौजूद रहे।