मसूरी में कोरोना संक्रमण को बचाव को लेकर मसूरी छात्र संगठन द्वारा मसूरी एमपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील पवार को कोरोना से बचाव को लेकर मास्क, सैनिटाइजर और ग्लब्स दिए हैं जिससे कि छात्र छात्राओं को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। इस मौके पर छात्र नेता दीप सजवान ने कहा की कोरोना को लेकर केंद्र और राज्य की सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं ।उत्तराखंड में लगातार कोविड वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है वही देश में 135 करोड़ की जनसंख्या में से 100 करोड़ से जयादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है वह अन्य को भी वैक्सीन लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसका फल स्वरुप है कि अब देश में कोरोना संक्रमण ना के बराबर रह गया है परंतु अभी भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी का हर हाल में पालन किया जाना चाहिए और इसी को लेकर मसूरी छात्र संगठन द्वारा मसूरी एमपीजी कॉलेज में कोरोना से बचाव को लेकर सैनिटाइजर मास्क आदि दिए गए । उन्होंने छात्र-छात्राओं से भी 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी के साथ सैनिटाइजर का भी प्रयोग करें। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष राकेश रावत, धीरज रावत, और उमेद कुमाई मौजूद थे।
सुनील सोनकर
संपादक