मसूरी में अवैध निर्माण के खिलाफ मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है जिससे तहत शनिवार को मसूरी में तीन बडे अवैध निर्माणों को संयुक्त सचिव एमडीडीए एसडीएम मसूरी के निर्देशों के बाद सीज किया गया। षनिवार को एमडीडीए के सहायक अभिंयता अभिशेक भारद्वाज के नेतृत्व में एमडीडीए की टीम और पुलिस बल की मौजूदगी में मसूरी के झड़ीपानी स्थित एक अवैध निर्माण को सील किया गया है इसके बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम ने मैकैनन पंप हाउस में चल रहे अवैध निर्माण की सीलिंग की और टीम के द्वारा श्रीनगर स्टेट इंदिरा कॉलोनी में अवैध निर्माण को सील किया।
जिसके बाद अवैध रूप् से निर्माण कर रहे लोगो में हंडकप मच गया। सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि अवैध निर्माण कार्य करने वालों को विभाग द्वारा समय समय पर नोटिस जारी किया गया था वह काम का तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिये गए थे लेकिन इसके बावजूद भी लगातार निर्माण कार्य चल रहा था जिसके बाद सयुक्त सचिव एमडीडीए एसडीएम मसूरी के निर्देश पर तीन जगह अवैध रूप् से हो रहे निर्माण पर सीलिंग की कार्यवाही की गई है उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण के खिलाफ विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होने मसूरी की जनता से अपील की है कि प्राधिकरण से निर्माण को लेकर नक्शा स्वीकृत कराकर ही निर्माण करे। उन्होंने कहा कि जल्द कुछ और अवैध निर्माणों पर सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को अमल में लाया जायेगा। इस मौके पर अवर अभियंता मनवीर सिंह पवार, उदय सिंह नेगी ,संजीव कुमार मौजूद रहे।