मसूरी में नगर पालिका परिषद अपने कारनामों के कारण लगातार चर्चा में रहती है मसूरी नगर पालिका प्रशासन द्वारा सभी नियमों को ताक पर कई जगहों पर निर्माण कराए जा रहे हैं हाल में पालिका द्वारा मसूरी एसडीएम कार्यालय के नीचे अनाधिकृत रूप से कूड़ा घर की जगह पर अवैध निर्माण करके तीन दुकानों का निर्माण करा दिया गया है जबकि पूर्व में इस स्थान पर महिला शौचालय बनाए जाने को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया था। बता दें कि नगर पालिका द्वारा कूड़े धर के स्थान पर अवैध निर्माण करके तीन दुकानों का निर्माण किया गया जिसकी शिकायत पूर्व में की गई थी वह तत्कालीन वीसी एमडीडीए द्वारा अवैध निर्माण पर महिला शौचालय बनाए जाने को लेकर स्वीकृति प्रदान की गई थी वह यह योजना मुख्य सचिव के बैठक में भी स्वीकृत की गई थी परंतु नगर पालिका द्वारा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को महिला शौचालय न बनाये जाने की अनुमति न दिए जाने पर इसका निर्माण नहीं हो पाया।मसूरी नगर पालिका द्वारा माल रोड पर स्थापित कूड़ा घर से करीब 5 फुट सड़क पर अतिक्रमण करके तीन दुकानों का निर्माण पूर्व में किया गया था जिस पर शिकायत होने पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा निर्माण कार्य को रोक दिया गया था तत्कालीन वीसी एमडीडीए के द्वारा अवैध निर्माण को महिला शौचालय बनाए जाने को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया गया था वही कूड़ा घर पर शौचालय बनाए जाने को लेकर एमबीडीए के द्वारा मसूरी नगर पालिका से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मांगा गया था जो नगरपालिका द्वारा नहीं दिया गया वह नगर पालिका द्वारा सभी नियमों को ताक पर रखकर तीन दुकानों का निर्माण कर दिया गया है
परंतु नगर पालिका प्रशासन द्वारा सभी नियमों को ताक पर रखकर तीन दुकानों का निर्माण करा दिया गया है जिस पर स्थानीय लोगों द्वारा आपत्ति दर्ज करते हुए कहा गया कि नगर पालिका द्वारा बिना मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के नियमों का पालन करके कई जगह निर्माण कराया जा रहा है परंतु मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारी पालिका द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मसूरी में आम व्यक्ति एक मकान बनाने काम करता है तो विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उसका चालान करने के लिए पहुंच जाते हैं परंतु नगर पालिका द्वारा नियमों को ताक पर रखकर किए जाने निर्माण पर कार्रवाई नहीं कर रहे इससे लगता है कि दोनों विभाग आपस में एक बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम देकर काम कर रहे हैं मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि मालरोड पर एसडीएम कार्यलाय के नीचे पालिका द्वारा बनाई गई तीन दुकाने नियम विरूद्ध है वहां इस स्थान पर महिला शौचालय बनाए जाना है जिसको लेकर मुख्य सचिव की बैठक के मिनट्स में भी दर्ज है।उन्होने कहा कि पालिका द्वारा बनाई जा रही तीन दुकानों पर जल्द कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि किसी को भी प्राधिकरण के नियमों का उलधन्न करने का अधिकार नही है।