पहाडों की रानी मसूरी मंे मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत बुधवार को मसूरी के बाला हिंसार में दो बड़े अवैध निर्माण को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता के नेतृत्व में सीज कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों निर्माणों के नक्शे पास किए गए थे परंतु भवन स्वामी द्वारा नक्शे के विपरीत निर्माण किया गया है जिसका संज्ञान मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा लिया गया। संयुक्त सचिव एसडीएम मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा पूरे मामले की सुनवाई करते हुए दोनों निर्माणों को तत्काल सील करने के निर्देश दिए गए। अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के बीच मसूरी बाला हिसार में डीके जैन और अनिल रावत द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को सीज किया गया।


अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि मसूरी में पूर्व में कई अवैध निर्माण को चिन्हित किया गया था । परंतु कई के द्वारा नक्शा पास कराए गए थे परंतु कई लोग द्वारा नक्शे के विपरीत निर्माण कराया जा रहा हैं जिस पर कार्रवाई करते हुए दो निर्माणों को सीज कर दिया गया है उन्होंने कहा कि मसूरी में अवैध निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वहीं मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के नियमों के अनुसार का नक्शा पास कर कर ही लोग निर्माण करें जिससे कि उनको किसी प्रकार का नुकसान ना हो। इस मौके पर सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज भी मौजूद थे।