मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी द्वारा मसूरी में पार्किंग निर्माण को लेकर सरकार द्वारा तैयार की गई पार्किंग पॉलिसी को लेकर मसूरी के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, मसूरी होटल एसोसिएशन, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ बैठक की गई ।और उनको सरकार द्वारा बनाई गई पार्किंग पॉलिसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि मसूरी में पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या है जिसको लेकर सरकार विभिन्न योजना के तहत काम कर रही है। सरकार द्वारा स्थानीय लोगों जिनके पास जमीन उपलब्ध है उनको पार्किंग बनाये जाने को लेकर कई सुविधाएं उपलब्ध करा रही है वह मानचित्र स्वीकृत में छूट भी दी जा रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जिन लोगों के पास अपनी जमीन है और वह पार्किंग के निर्माण को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से वार्ता करें जिससे कि नियम अनुसार उनका पार्किंग बनाने की अनुमति दी जा सके।

उन्होंने कहा कि मसूरी पेट्रोल पंप के पास बनी मल्टीलेवल पार्किंग का संचालन सही से नहीं हो पा रहा है जिसके संचालन को लेकर शासन स्तर से निर्देश दिए गए हैं कि पार्किंग को संचालन करने के लिए कार्य योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि बाहर से मसूरी आने वाली टैक्सीयों को मसूरी के पेट्रोल पंप के पास बनी मल्टी लेवल पार्किंग में रुकने को अनिवार्य करने के साथ होटल की बुकिंग करते समय यह बात को सुनिश्चित किया जायेगा की बाहर से आने वाली टैक्सीयों को अनिवार्य रूप से पेट्रोल पंप के पास बनी पार्किंग में रोका जाएगा वह कार वाहन चालकों के लिये पार्किंग में सस्ते खाने और रहने के लिये डोमेट्ररी का भी प्रबंध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मसूरी में सड़कों के किनारे भारी संख्या में वाहन खडे किये जा रहे है उनको भी पेट्रोल पंप की पार्किंग में पार्क कराया जाना सुनिश्चित कराया जायेगा। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि मसूरी में कई लोगों द्वारा आवासीय भवन स्वीकृत कर निर्माण कराया गया है परन्तु उनके द्वारा उनका व्यवसायीकरण किया गया है ऐसे निर्माण को चिन्हित कर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि मसूरी का बहुउद्देश्यीय टाउन हॉल पालिका की भूमि पर बनाया गया है जिसमें मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा निर्माण पर खर्च किया गया है ऐसे में नगर पालिका से निर्माण पर आई लागत को प्राधिकरण को देने के लिए वार्ता चल रही है और जैसे ही दोनों विभागों के बीच में समझौता हो जायेगा टाउन हॉल नगर पालिका को हस्तांतरित कर दिया जाएगा जिसके बाद टाउन हाल की देखरेख और संचालन नगर पालिका के द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज अवर अभियंता मनवीर, संदीप साहनी मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल अजय भार्गव मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल सहायक पर्यटन अधिकारी हीरा लाल आर्य आदि मौजूद थे।