मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मसूरी एसडीएम को ज्ञापन देकर मसूरी माल रोड के साथ अन्य संपर्क मार्गों को दुरुस्त करने को लेकर ज्ञापन दिया गया है। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल महामंत्री जगजीत कुकरेजा और कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल ने एसडीएम से मुलाकात कर बताया कि मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण के साथ पेयजल लाइनों को बिछाने का काम किया जा रहा है जिसको लेकर मसूरी माल रोड के साथ अन्य संपर्क मार्गों को खोदा गया और पेयजल लाइनें बिछाई गई है वहीं माल रोड पर सर्विस गैलरी का भी निर्माण कराया जा रहा है परंतु कार्य की गुणवत्ता पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं



उन्होंने कहा कि कई जगह अनियोजित तरीके से सर्विस गैलरी के लिए चैबर बनाए जा रहे हैं जिससे आने वाले समय में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि वह समय-समय पर माल रोड पर हो रहे कामों को लेकर सुझाव और कार्य की गुणवत्ता को लेकर प्रशासन और कार्यदाई संस्था और ठेकेदार को अवगत कराया जाता है परंतु उनकी बातों को ज्यादा तवज्जो नही दी जा रही है जिससे आने वाले समय पर भारी नुकसान होगा वह स्थानीय लोगों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि माल रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे हैं जिस वजह से लोगों को आवागमन में खासी दिक्कत हो रही है खासकर मरीजों को अस्पताल जाने में भारी परेषानी हो रही है। उन्होंने एसडीएम मसूरी से तत्काल मसूरी के मुख्य सड़कों की मरम्मत करने की मांग की गई है जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत ना हो। वहीं उन्होंने मसूरी के कई क्षेत्रों के मार्ग पर अनुपयोगी बिजली और टेलीफोन के खंभे लगे हुए हैं जिससे भी लोगों को खासी दिक्कत हो रही है उनको भी हटाने की मांग की गई है ।