विगत दिवस बागेश्वर उपचुनाव में कवरेज करने के लिए गए पत्रकार के साथ प्रशासन और पुलिस द्वारा की गई अभद्रता को लेकर पत्रकार संगठनों में रोष व्याप्त है इसी को लेकर मसूरी के श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर मांग की गई है कि बागेश्वर उपचुनाव में पत्रकार के साथ अभद्रता करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों ने उप अधिकारी कार्यालय जाकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पत्रकार की आईडी और माइक छीन लिया गया वह निंदनीय है और यह चौथा स्तंभ पर कुठारा घात है जिसकी सभी पत्रकार संगठन निंदा करते हैं उन्होंने आशा व्यक्ति की कि मुख्यमंत्री इसका संज्ञान लेंगे और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगेउन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर समाज को आईना दिखाता है लेकिन जिस प्रकार से यह घटना हुई है उसको लेकर सभी पत्रकार संगठनों में खासा रोष उत्पन्न है।इस अवसर पर अजीत कुमार सिंह शुभम गैरोला प्रेम सिंह विमल नवानी भारत लाल रवि बांसवाल नीरज सिंह, राजेश शर्मा, मनीष गांगुली आदि मौजूद रहे।