

चारविल प्राइमरी स्कूल, एकेडमी गेट, मसूरी में नैतिक शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां डाॉ सान्या ढींगरा द्वारा छात्रों को गुड टच बैड टच के बारे में नैतिक शिक्षा दी गई। राधिका डिप्टी कमांडेंट ने छात्रों को शारीरिक फिटनेस, पौष्टिक आहार और खेल के बारे में निर्देशित किया। कार्यक्रम का संचालन करने वाले और एसडीएन मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक विजय कला का जन्मदिन भी छात्रों के द्वारा मनाया गया वह सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए और हाथ से बने ग्रीटिंग कार्ड भी भेंट किये गए।इस अवसर पर राधिका खत्री, डिप्टी कमांडेंट डाॉ सान्या ढींगरा, नीलम चौहान मेडिकल अटेंडेंट, कुलदीप रौंछेला सदस्य मसूरी नगर पालिका, स्कूल टीचर्स-सुनीता और उर्मिला भट्ट, एसडीएन मेमोरियल ट्रस्ट की संस्थापक विजय लक्ष्मी कला उपस्थित थीं.