

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मसूरी क्यारकुली भट्टा ग्राम में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अंडर सेक्रेट्री पंचायती राज विभाग भारत सरकार ताराचंद्र ने मुख्य अतिथि के रूप् में षिरकत की व ग्रामीण के साथ गाव में वृशारोपण किया। इस मौके पर 100 से अधिक फलदार पौधे रोपे गए। इस मौके पर ग्रामीणों ने पौधा रोपण कर पेड़-पौधो को संरक्षित करने का संकल्प लिया। बताया कि सभी को पर्यावरण को स्वच्छ एवं शुद्ध रखने के लिए पेड़ लगाने चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ और शुद्ध रह सके । अंडर सेक्रेट्री पंचायती राज विभाग भारत सरकार ताराचंद्र ने कहा कि शुद्ध पर्यावरण पर ही मानव जीवन आश्रित है। पर्यावरण को शुद्ध रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्म दिवस पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। आने वाले समय में लगाए गए पौधे वृक्ष बनकर हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध व स्वच्छ पर्यावरण दे सकें। मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेष रावत और ग्राम प्रधान कौश्लय रावत ने कहा कि पौधों के कटान की वजह से भू-जल स्तर भी लगातार गिरता जा रहा है। वायुमंडल में हवा भी प्रदूषित होती जा रही है। जिसकी वजह से जीव जन्तु सभी को परेशानी हो रही है और लोगों को भी सांस संबंधित बीमारियां भी हो रही हैं। इसलिये सभी लोगो को समय समय पर वृक्षारोपण कर उनका संरक्षण करना चाहिये। उन्होने कहा कि पर्यावरण है तो जीवन है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता, अपर खंड विकास अधिकारी बहुगुणा,ग्राम विकास अधिकारी नरेश थपलियाल, ग्राम पंचायत अधिकारी गुरलाल बानो, ग्राम प्रधान कौशल्या रावत .,क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी,ग्राम संगठन अध्यक्ष चंद्रकला सहित कई लोग मौजूद थे।