ग्राम पंचायत/ न्याय पंचायत भगवंतपुर के सामुदायिक केंद्र में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें समस्त विभागों के अधिकारी डाक्टरों आदि उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी देहरादून द्वारा सभी उपस्थित विभागीय अधिकारी व जनता को संबोधित करते हुए सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक विभागीय योजनाओं की जानकारी जनता को बताने के साथ सभी पात्र लाभार्थी को योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सख्त निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी सहसपुर वरुण अग्रवाल द्वारा सभी विभागों के द्वारा लगाये गए स्टॉल और काउंटर का निरीक्षण कर पात्र लाभार्थियों को वरीयता के आधार पर लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए गए।

इस मौके पर परियोजना निदेशक देहरादून व सहायक खंड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे। शिविर में 81 दिव्यांगजनों के द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमें 18 दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। एक दिव्यांगजन को जांच के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। समाज कल्याण विभाग को द्वारा 8 महिलाओं के वृद्धा पेंशन और 1 महिला विधवा पेंशन का आवेदन पत्र प्राप्त किया। यूडीआईडी विभाग द्वारा 9 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड के लिए पंजीकृत किया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा 5 परिवारों को रजिस्टर की नकल जारी की गई। खंड विकास अधिकारी सहसपुर वरुण अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि दिनांक 28 फरवरी को ग्राम ठाकुरपूर में सामुदायिक चिकित्सालय में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।