मसूरी एमपीजी कॉलेज में श्री देव सुमन महाविद्यालय के द्वारा आयोजित परीक्षा की परीक्षा लिस्ट कालेज में ना लगाए जाने को लेकर कई बच्चे परीक्षा देने से वंचित रह गए जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एमपीजी कालेज छात्र संघ द्वारा कालेज प्रचार्य अनिल चौहान का घेराव किया गया और कॉलेज प्रशासन द्वारा की गई लापरवाही को लेकर शिकायत की गई। इस मौके पर कॉलेज की लाइब्रेरी में नई शिक्षा नीति के अनुसार किताबें उपलब्ध कराए जाने को लेकर, कॉलेज में साफ सफाई की व्यवस्था, बंद पड़े शौचालय को खुलवने को लेकर ज्ञापन भी दिया गया। इस मौके पर एमपीजी कालेज के छात्र संघ के अध्यक्ष प्रीतम लाल और एमपीजी कॉलेज महाविद्यालय प्रतिनिधि मोहन शाही द्वारा बताया गया कि कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण श्री देव सुमन महाविद्यालय के द्वारा आयोजित परिक्षा की तिथि के बारे में छात्रों को नहीं बताया गया । जिससे छात्र परीक्षा में प्रतिभाग नहीं कर पाए। वही कॉलेज परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है कॉलेज परिसर में डस्टबिन तक नहीं लगाए गए हैं जिससे छात्रों द्वारा कूड़ा इधर-उधर फेंका जा रहा है। वही पिछले 5-6 महीने पहले उनके द्वारा बंद पड़े शौचालय को खुलवाया गया था परंतु एक बार फिर शौचालय को बंद कर दिया गया है जिससे छात्र-छात्राओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा कॉलेज के विकास को लेकर कोई ठोस काम नहीं किया जा रहा है जिसका खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है।

उन्होने कहा कि सीयूइटी(सेंट्रल यूनिवसर्टी एनट्रेंस टेस्ट) के तहत छात्र-छात्राओं के एडमिशन नहीं हो पा रहे हैं जिसको लेकर उनके द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री और मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन देकर मसूरी में करीब 300 से 400 छात्र छात्राओं के सीयूइटी से बाहर कर एडमिशन कराए जाने की भी मांग की है। उन्होने बताया कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होगी तो वह कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आंदोलन कर कॉलेज में तालाबंदी करेंगे। कॉलेज के प्राचार्य अनिल कुमार चौहान ने बताया कि श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के तहत किए जाने वाले परीक्षा की सूचना बच्चों को ऑनलाइन दी जाती है ऐसे में उनके द्वारा पेपर को लेकर सभी तैयारी की गई थी परंतु बच्चे परीक्षा देने नहीं आये। उन्होंने बताया कि बच्चों की दोबारा से परीक्षा आयोजित करने को लेकर उनके द्वारा श्री देव सुमन के डीन से वार्ता की गई है और जल्द परीक्षा को आयोजित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉलेज छात्र संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज की कई समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया है वहीं लाइब्रेरी में किताबों को लेकर नई शिक्षा नीति के तहत किताबें उपलब्ध करवाए जाने को लेकर पूर्व में भी कार्रवाई की जा चुकी है जल्द लाइब्रेरी में किताबें उपलब्ध हो जायेगी। उन्होंने बताया कि पिछले 2 सालों में कॉलेज में मात्र दो किताबें ही आई है ऐसे में उनका पूरा केंद्र कॉलेज के विकास के लिए है उन्होंने शिक्षकों और छात्रों से अपेक्षा की कि वह कॉलेज के विकास के लिए उनके साथ दें उन्होंने बताया कि शौचालय को खोले जाने और कॉलेज परिसर में साफ-सफाई को लेकर भी विशेष ध्यान दिये जाने को लेकर निर्देश दिये गए है। व नगर पालिका प्रशासन से कॉलेज में डस्टबिन लगाये जाने की मांग की जाएगी। इस मौके पर उमेंद चंद कुमाई,प्रीतम लाल
मोहन शाही,अक्षत रावत,मनवीर तोमर,अमित रमोला, शीला आदि मौजूद थे।