

नगर पालिका परिषद मसूरी के सहयोग से मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक संघ मसूरी द्वारा आयोजित 7वां नगर पालिका फुटबॉल कप के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि आवतीय अनुज गुप्ता और उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि खिलाड़ी हमारे देश का भविष्य है, खिलाड़ियो को सच्ची खेल भावना से खेलना चाहिए, खेलों से शारीरिकएवं मानसिक विकास सम्भव है। उन्होने खिलाडियों से खेल के प्रति रूची और नषे से दूर रहने का अहवहान किया। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि उनके कार्यकाल में सभासद स्वः रमेष भारती की याद में पालिका कपक ा आयोजन षुरू किया गया । उन्होने बताया कि सभासद स्वंःरमेष भारती को खेलों के प्रति काफी रुचि थी और वह समय समय पर खिलाड़ियों को विभिन्न माध्यम से प्रोत्साहित किया करते थे। उन्होने सभी प्रतिभाग करने वाली टीमों के खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक संध मसूरी के सचिव सैमुअल चंद ने बताया कि मसूरी कप में मसूरी के 12 विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया था।वह फाइनल मैच वाइन वर्ग एलन स्कूल एवं सेंट क्लेयर स्कूल के, बीच खेला गया, दोनों ही टीमों ने अपने पूल मे तीन-तीन मैच जीतकर फाइनल मे प्रवेश किया, फाइनल मुकाबले में वाइनबर्ग ऐलन स्कूल 3- 2 गोल से विजयी रहा, एलन की ओर से जॉर्डन ने 2 गोल एवं अस्मान नें 01 गोल किया, सेंट क्लेयर स्कूल की ओर की ओर से 02 गोल सोभन ने किये। इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिक डा आभास सिंह, सभासद सुरेश थपलियाल, मनीषा खरोला, पुष्पा पडियार,, सिस्टर संजना प्रधानाचार्य सेंट क्लेयर स्कूल, लोनली टंडन प्रधानाचार्य वाइन वर्ग एलन स्कूल, महेश चन्द्र पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद, सूरज सिंह रावत, अनुज तायल, बी.एस.नेगी, सुरेंद्र राणा, उदित शाह, नरेन्द्र पडियार, अमित कैन्तुरा, अरविंद सोनकर, सुनील पवार, निखिल अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे।