मसूरी शहर कांग्रेस द्वारा हरेला पर्व के मौके पर मसूरी कांग्रेस भवन पर कार्यक्रम का आयोजित किया गया जिसमें मसूरी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रकार के विभिन्न प्रजाति वितरित किए गए। मसूरी कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस शहर अध्यक्ष अमित गुप्ता द्वारा सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया कि हरेला पर्व के मौके पर अपने आंगन में एक पेड़ जरूर लगाए और उसकी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि आज पेड़ों को लगाए जाना जरूरी है क्योंकि जिस तरीके से पर्यावरण में असंतुलन पैदा हो रहा है जिस कारण आपदाएं भी लगातार बढ़ रही है ऐसे में सभी लोगों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और समय-समय पर अपने आसपास वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से एक बच्चे की देखभाल मां बाप करते हैं उसी तरीके से लोग उनके द्वारा लगाये गए पौधे की देखभाल करें जिससे कि वह बड़ा होकर पर्यावरण के साथ उनका भी लाभ दे सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के निर्देश के बाद सभी जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हरेला पर के मौके पर वृक्षारोपण किया जा रहा है । मसूरी शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा मसूरी के 13 वार्डाे पर सभी सदस्यों को वृक्ष देकर वृशा रोपण कराया जा रहा है जिससे कि मसूरी के पर्यावरण को हरा भरा और सुंदर बनाया जा सके। इस मौके पर मेघ सिंह कंडारी, महिमानंद, तेजपाल रौथाण, नागेंद्र उनियाल, सोनी खरोला, महिपाल पवार आदि मौजूद थे।