मसूरी में शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में मसूरी के शहीद स्थल पर मसूरी विधायक गणेश जोशी, एमडीडीए और लोक निर्माण विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद स्थल से एसडीएम कार्यालय तक विरोध रैली भी निकालकर मसूरी विधायक गणेश जोशी , लोक निर्माण विभाग और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मसूरी के विनाश के साथ अव्यवस्थित किये जाने के लिय जिम्मेदार ठहराया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 12 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम मसूरी को सौंपा जिसमें मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण के कार्य को जल्द पूरा किया जाना, मसूरी के भिलाडू मैदान का निर्माण, बिजली कटौती पर रोक , मसूरी टाउन हॉल को स्थानीय लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाना, मसूरी में नोटिफाइड और डिनोटिफाइड संपत्तियों का जल्द सर्वे का काम पूरा कराए जाने सहित अन्य मांगे रखी गई जिसपर एसडीएम मसूरी नंदन कुमार ने आश्वासन दिया कि वह कोशिश करेंगे कि उनकी मांग को नियामानुसारपूरी कराई जा सके।
मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता और कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी ने कहा कि प्रदेष की भाजपा की सरकार ने मसूरी के पर्यटन व्यवसाय को पूरी तरीके से चौपट कर दिया है जून में जहा र्प्यटकों की भारी भींड होती थी आज् मसूरी में गिने चुने जोग आ रहे हैै। उन्होंने कहा कि सात करोड़ की लागत से माल रोड के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण का कार्य किया जा रहा है परंतु कार्य की धीमी गति और खराब गुणवत्ता का खामियाजा मसूरी की जनता भुगत रही है पिछले दिनों हुई बारिश ने मसूरी माल रोड में हुए काम की पोल खोल कर रख दी है उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा माल रोड की दशा को देखकर नाराजगी व्यक्त की और 7 जून को मसूरी के गांधी चौक पर धरना देने का आह्वान किया जिसके बाद प्रदेश के मुख्य सचिव डाॉ एसएस संधू द्वारा खुद अधिकारियों के साथ मसूरी माल रोड का निरीक्षण कर 15 जून तक माल रोड के सभी कामों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मसूरी का दुर्भाग्य है कि मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री और लोक निर्माण विभाग के मंत्री सतपाल महाराज है परंतु दोनों मंत्री में से कोई भी मसूरी की सुध नहीं ले रहा है यहां तक कि लोक निर्माण विभाग के मंत्री सतपाल महाराज ने तो माल रोड पर हो रहे कामों को लेकर कभी समीक्षा ही नहीं की गई है। उन्होंने सतपाल महाराज को मसूरी आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि सतपाल महाराज स्वयं मसूरी माल रोड का पैदल निरीक्षण करें तो उनको समझ में आ जाएगा कि माल रोड में किस घटिया गुणवत्ता और डिजाइन से काम हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर तय समय पर माल रोड के कार्य को पूरा नहीं किया गया पी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो कांग्रेस पार्टी जल्द मसूरी में भाजपा की सरकार और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ,कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी। इस मौके परअमित गुप्ता , मेघ सिंह कंडारी, दर्शन सिंह रावत,महीमा नंद,महेश कुमार, नागेंद्र उनियाल,दानिश खान ,सलीम अहमद, राम प्रसाद कवि, माधुरी टम्टा,नफीस अहमद, संध्या,केदार सिंह चौहान,अरविंद सोनकर, रफीक अहमद,सोनी खरोला,प्रिंस आदि मौजूद थे।