मसूरी में अवैध निर्माण को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए पिक्चर पैलेस चौक पर एक रेस्टोरेंट में चल रहे अवैध निर्माण को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज के नेतृत्व में सील कर दिया गया । व निर्माणकर्ता को चेतावनी दी गई कि बिना प्राधिकरण के निर्माण किया गया तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण को लेकर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसको लेकर मसूरी में कई अवैध निर्माण को चिन्हित किये जा रहे है और जल्द सभी अवैध निर्माण पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि पिक्चर पैलेस चौक पर दीपक अग्रवाल द्वारा बिना प्रधिकारण के अनुमति लिये निर्माण करवाया जा रहा था जिसको लेक उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उक्त अवैध निर्माण को सील किया गया है।
सुनील सोनकर
संपादक