
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा मसूरी में हो रहे अवैध निर्माणों पर कार्रवाई शुरू कर दी है जिसको लेकर उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के द्वारा सभी अधिकारियों को अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है। वही अवैध निर्माण को लेकर सरकार भी गंभीर है। मसूरी में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता के नेतृत्व में मसूरी एमडीडीए ने कपलानी और मसराना में दो अवैध निर्माण सील की कारवाही की है। जिसके बाद अवैध निर्माण करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम ने पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की है। एमडीडीए के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि मसूरी के नजदीक मसराना और कपलानी में हो रहे अवैध निर्माण की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जिस पर पूर्व में प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा चालान की कार्रवाई की गई थी परंतु निर्माण कार्य को रोका नहीं गया जिस पर एमडीडीए के संयुक्त सचिव के आदेश पर कपलानी में दिनेश जोशी द्वारा किए गए दो मंजिला भवन और रविंद्र मदान चंबा रोड मसराना के पास एक मंजिला भवन को पुलिस के सहयोग से सील किया गया। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद प्राधिकरण लगातार अभियान चलाकर अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर रहा है। इस मौके पर सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज मौजूद थे।