मसूरी में बार्लोगंज क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से लगे मोबाइल टावर पर कार्यवाही करते हुए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा सीज कर दिया गया। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता के नेतृत्व में एमडीडीए की टीम पुलिस बल के साथ मसूरी बार्लोगंज पहुंची और महादेव के द्वारा अनाधिकृत बिल्डिंग के ऊपर लगाए गए टावर को सीज कर दिया गया।

अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने कहा कि बार्लोगंज निवासी महादेव द्वारा अनाधिकृत रूप से निर्मित भवन के ऊपर मोबाइल टावर लगा दिया गया था जिसकी शिकायत मिलने पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा पूर्व में एक टावर का चालान किया गया वहीं सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण एसडीएम मसूरी के न्यायालय में सुनवाई के बाद एसडीएम मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा उक्त टावर को सीज करने के आदेश दिए गए जिसके अनुपालन में उनके द्वारा पुलिस बल और एमडीडीए की टीम के साथ अनाधिकृत टावर को सीज कर किया गया। उन्होंने मसूरी की जनता से अपील की है कोई भी मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत किए निर्माण ना करें ।जिससे निर्माण पर किसी प्रकार की कार्रवाई ना हो।