

मसूरी देहरादून मार्ग भटटा गांव के पास बुधवार को शाम के समय एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई जिसमें सवार दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए ।बताया जा रहा है कि तेज बारिश और घना कोहरा होने के कारण बलोनो कार यूके17-डी-4169 अनियंत्रित हो गई और सडक किनारे खड्डे में जा गिरी जिसमें सवार पुनीत सिंह पुत्र वाइ आर सिंह निवासी बुद्धि विहार मुरादाबाद उत्तर प्रदेश और नेहा पुत्री चंद्रप्रकाश देहरादून सवार थे जो मामूली रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों को कार से सकुशल निकाला गया। मसूरी पुलिस ने बताया कि कार चालक पुनीत सिंह घना कोहरा और बारिश में देहरादून की ओर जा रहे थे कि दूसरी ओर से काफी तेज गति में बस आई जिससे वह बौखला गए और उन्होंने कार सड़क किनारे ले गए परंतु सडक किनाारे गड्ढ होने कारण कार गड्ढे में चली गई। उन्होंने बताया कि दोनों लोग सुरक्षित हैं वह कार को गड्ढे से निकाल दी गई।