मसूरी देहरादून मार्ग जेपी बैंड के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई जिसमें सवार एयरफोर्स में कार्यरत दो युवकों को गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। मसूरी पुलिस ने बताया कि एयरफोर्स में हाल में ही चयनित तीन युवक दो स्कूटी से मसूरी घूमने आये थे कि उसमें से एक स्कूटी में सवार दो युवक की स्कूटी जेपी बैंड के पास अचानक से अनियंत्रित होकर फिसल गई जिसमें आयुष तरार पुत्र रंजीत उम्र 20 वर्ष निवासी शामली उत्तर प्रदेष और निशांत शर्मा पुत्र अशोक निवासी ग्राम बावली बड़ोत बागपत उम्र 20 वर्ष गंभीर रूप् से घायल हो गए जिनका उपचार मसूरी के उप जिला चिकित्यालय में चल रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों के परिवारों को घटना की सूचना दे दी गई है वह घटना की जांच की जा रही है।
सुनील सोनकर
संपादक