मसूरी नगर पालिका वार्ड संख्या 13 स्प्रिंग रोड पर सड़क के बीचो-बीच विद्युत के पोल खड़े हुए हैं जिस कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है वहीं कई लोग रात्रि के समय पोल से टकराकर चोटिल भी हो चुके हैं। परंतु ना तो इस ओर नगर पालिका प्रशासन और ना ही विद्युत विभाग ध्यान दे रहा है। स्प्रिंग रोड के स्थानीय निवासी दीपक बंसवाल ने बताया कि मसूरी स्प्रिंग रोड पर करीब एक दर्जन से ज्यादा पोल सड़क के बीचो बीच पर लगे हुए हैं। जिस कारण आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं सड़क का हाल भी बदहाल हो रखा हैं जिस वजह से सड़क पर चलना भी मुषकील हो रहा है । जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय जनप्रतिनिधि पूर्व सभासद जसबीर कौर ने कहा कि मसूरी स्प्रिंग रोड पर सड़क के बीचों बीच खड़े विद्युत के पोल को हटाए जाने को लेकर उनके द्वारा पालिका की बोर्ड में प्रस्ताव रखा गया था जिससे कि विद्युत विभाग को पो कोल हटाए जाने को लेकर पैसा जमा किया जाना था परंतु बोर्ड में इस प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं मिली पाई जिस कारण पोल नहीं हट पाये। उन्होने कहा कि उनके द्वारा स्थानीय प्रषासन से स्प्रिंग रोड में सडक के बीचो बीच विधुत पोल को हटाने की मांग की है। मसूरी विद्युत विभाग के एसडीओ पंकज थपलियाल ने कहा कि स्प्रिंग रोड की सड़क मसूरी नगर पालिका के अधीन आती है पूर्व में पालिका द्वारा सडक का चौडीकारण करवाया गया था जिस कारण विद्युत के पोल सड़क के बीच में आ गए हैं ।उन्होने बताया कि पोल को हटाए जाने को लेकर नगर पालिका द्वारा विभाग को पैसा जमा कर प्रस्ताव भेजने को कहा गया था परन्तु पालिका द्वारा पोल को हटाये जाने को लेकर कोई प्रस्ताव नही भेजा गया है। एसडीएम मसूरी डॉक्टर दीपक सैनी ने कहा कि स्प्रिंग रोड में सड़क के बीचों बीच विद्युत पल होने की शिकायत उनको मिली है जल्द नगर पालिका और विद्युत विभाग के अधिकारियों से बैठक कर स्प्रिंग रोड से विधुत के खम्बे हाटाये जाने की कार्यवाही की जायेगी।
सुनील सोनकर
संपादक