मसूरी वन प्रभाग के मसूरी रेज के सौजन्य से राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बासागाढ में वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत वनों की अग्नि से सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी देकर जागरूक किया गया व गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें मसूरी रेंज द्वारा चित्रकला एक निबंध प्रतियोगिता के का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया।चित्रकला में कुमारी सिप्ला कक्षा 7 नें प्रथम स्थान एवं कक्षा 7 के मुकेश ने द्वितीय व कक्षा 6 की अमृता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा निबन्ध प्रतियोगिता में कक्षा 6 की कुमारी रिया ने प्रथम स्थान, कक्षा 6 की श्वेता ने द्वितीय और कक्षा 6 की कुमारी मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें वन विभाग के द्वारा पुरस्कृत किया गया। गोष्ठी में मसूरी रेंज से उप वन क्षेत्राधिकारी के०सी० नौटियाल, जगजीवन लाल वन दरोगा सुरेन्द्र प्रसाद भट्ट, सवलाराम, प्यारेलाल चमोली, राहुल चौहान, वीखल चौहान आदि उपस्थित रहे तथा छात्र छात्राओं व ग्रामीणों को वन अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गई। इस मौके पर वनों को अग्नि से बचाने का संकल्प भी लिया गया, गोष्ठी की अध्यक्षता राजकीय पूर्व माध्यमिक प्रभारी द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाये व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
सुनील सोनकर
संपादक