मसूरी में मसूरी होमस्टे एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा एसोसिएषन के अध्यक्ष देवी गोदियाल के नेतृत्व में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात कर उनको मसूरी में होमस्टे संचालकों की समस्या को लेकर 4 सूत्रीय ज्ञापन दिया ।ज्ञापन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे योजना के तहत सरकार द्वारा युवा बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए एक सराहनीय प्रयास बताया गया। ज्ञापन के माध्यम से होमस्टे लाइसेंस को 5 वर्ष के जाने, होमस्टे में 6 कमरों के स्थान पर 8 कमरे के अनुमति दी जाने, नवनिर्मित होमस्टे को आर्थिक मदद दिए जाने व मसूरी शहर पर्यटन नगरी को देखते हुए मसूरी के पर्यटन कार्यालय में सप्ताह में 2 दिन जिला पर्यटन अधिकारी के बैठने की मांग की गई।

उन्होंने कहा कि पर्यटन अधिकारी अक्सर देहरादून रहते हैं जिससे मसूरी में होम स्टे चालकों को काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने पर्यटन मंत्री से मांग की है कि जिला पर्यटन अधिकारी को सप्ताह में 2 दिन मसूरी में बैठने के निर्देश दिए जाए जिससे कि होमस्टे संचालकों की समस्याओं का मसूरी में ही निवारण हो सके। इस मौके पर होमस्टे मसूरी अध्यक्ष देवी गोदियाल , महामंत्री राकेश भट्ट, कुलदीप नेगी, देवचंद कुमाई,किरण त्यागी सहित कई लोग मौजूद थे।