मसूरी होमस्टे एसोसिएशन की बैठक मसूरी के होमस्टे के सभागार में आयोजित की गई जिसमें मसूरी होमस्टे एसोसिएशन के अध्यक्ष देवी गोदियाल ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बलवंत को उपाध्यक्ष और देवचंद कुमाई को सह सचिव नामित किया गया। वहीं दोनों नए पदाधिकारियों से एसोसिएशन को मजबूत करने का आह्वान किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के सदस्यों ने होमस्टे संचालन में आ रही दिक्कतों के बारे में विस्तार से बात की गई। उन्होंने बताया कि मसूरी में पर्यटन विभाग द्वारा मसूरी पर्यटन कार्यालय में अधिकारियों के ना होने के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं होमस्टे के लाइसेंस को नवीकरण किये जाने को लेकर भी काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में उनके द्वारा पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन देकर मसूरी और आसपास के क्षेत्र में होमस्टे के संचालन में आ रही दिक्कतों के बारे में अवगत कराया गया था जिसके बाद मसूरी एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी और जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान द्वारा सकारात्मक रुख अपनाते हुए मसूरी में होमस्टे के संचालकों के साथ जल्द एक बैठक कर उनकी परेशानियों का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया था।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा होमस्टे योजना के तहत दी जा रही सुविधाएं मसूरी में होमस्टे संचालकों को वह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है वहीं मसूरी में होमस्टे के लिए जिला स्तर से नए नियम बनाए गए हैं जो गलत है उन्होंने कहा सरकार द्वारा होम स्टे की योजना के तहत दी जानी वाली सुविधा मसूरी में भी दी जाये। उन्होंने कहा कि जल्द मसूरी होमस्टे एसोसिएशन द्वारा एक महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के साथ क्षेत्र के विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को आमंत्रित किया जाएगा जिसमें मसूरी और आसपास के क्षेत्र में के साथ पूरे प्रदेश भर में होम स्टे संचालको को आमित्रित किया जायेगा। सम्मेलन में सरकार द्वारा होमस्टे योजना के तहत दी जा रही सुविधा और होमस्टे संचालकों को हो रही दिक्कतों के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस मौके पर रमेश भट्ट, महिपाल पंवार, बलवंत जदवाण, देवचंद कुमाई, रामप्रसाद कवि, कुलदीप सिंह नेगी सहित कई लोग मौजूद रहे।