मसूरी होटल एसोसिएशन ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन देकर ऋषिकेश में 2023 मई जून में प्रस्तावित जी-20 की ऋषिकेश में होने वाली दो बैठकों में से एक बैठक मसूरी में आयोजित किए जाने की मांग की है उत्तराखंड होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी के नेतृत्व में मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल और सचिव अजय भार्गव द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन देकर जी-20 की बैठक मसूरी में आयोजित होने की मांग की है। उत्तराखंड होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि जी-20 की दो बैठक 2023 मई और जून माह में ऋषिकेश में प्रस्तावित हैं जिसमे एक बैठक मसूरी में आयोजित किया जाए जिससे कि पहाड़ों की रानी में आकर विभिन्न देशों के लोगों मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ स्वच्छ वातावरण का आंनद ले सके। उन्होंने कहा कि मसूरी से एयरपोर्ट से काफी नजदीक है ऐसे और यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर भी काफी मजबूत है उनका मानना है कि मसूरी में जी-20 की बैठक होने से मसूरी और आसपास के क्षेत्रो को काफी लाभ मिलेगा। बता दे कि योगनगरी ऋषिकेश में होंगे जी-20 के दो कार्यक्रम आयोजित होने है एक दिसंबर से भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिली है। इसके तहत 18वां शिखर सम्मेलन 2023 में भारत में होगा। इस सम्मेलन के उपलक्ष्य में देश भर के 56 स्थानों पर आयोजन होंगे। देश में जिन 56 स्थानों पर जी-20 के कार्यक्रम होने हैं, उनमें से दो कार्यक्रम उत्तराखंड की योग नगरी ऋषिकेश में होंगे।ये दोनों आयोजन मई व जून 2023 में ऋषिकेश में होंगे। इसमें 20 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। दुनिया के प्रमुख विकसित और विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था का एक मंच है। इसमें 19 देश शामिल हैं। इन देशों में भारत के अलावा जापान, रूस, अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा, आस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, फ्रांस, जर्मनी, मेक्सिको, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, कोरिया गणराज्य, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, इटली व चीन देश शामिल हैं। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वसूली होटल एसोसिएशन द्वारा जी-20 की बैठक मसूरी में आयोजित किए जाने की मांग की गई है जिसको लेकर वह शीर्ष नेतृत्व और मुख्यमंत्री के सामने मसूरी होटल एसोसिएशन के प्रस्ताव को रखेंगे और उनको उम्मीद है कि मसूरी में जी-20 की बैठक आयोजित होगी।
सुनील सोनकर
संपादक