मसूरी इंटरनेशनल स्कूल ने अपने प्रतिष्ठित कार्यक्रम टैलेंट फेस्टा विरासत का आयोजन किया है। कार्यक्रम विद्यालय के सभागार में वैदिक मंत्रोचार से आरंभ हुआ । विद्यालय के तीनों सदन गायत्री , संतोषी ,लक्ष्मी के छात्राओं ने अपनी मधुर आवाज से सभागार को आध्यात्मिक वातावरण मे परिवर्तित कर दिया । तीनों सदन की छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का लोहा मनवाया ,निर्णायक गण के सदस्य निर्णय करने से पहले असमंजस में दिखाई दिये । यह कार्यक्रम विद्यालय के छात्रों को एक मंच प्रदान करने और उनकी छिपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य किया जाता है, जहां वे अपनी कला और साहित्यिक प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकते हैं। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के सभागार में स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मीता शर्मा के करकमलों से हुआ, जहां स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी, और स्कूल के शिक्षक, छात्राएं, एवं उनके परिवारजनों की उपस्थिति थी।
कार्यक्रम का प्रारंभ वैदिक चेंटिंग प्रतियोगिता से हुआ, जिसमें छात्रों ने वेदों के प्रमाणिक लोकों को सुंदरता और आवाज के साथ प्रस्तुत किया। इसके बाद नुक्काड नाटक ने दर्शकों को अपनी कहानी और समस्याओं को व्यक्त करने का मौका दिया।
संगीत की दुनिया में आगे बढ़ते हुए, एक लोक उत्सव के तहत आयोजित किया गया। इसमें वादक छात्रों ने भारतीय और पश्चिमी संगीत के सुंदर गीतों को प्रस्तुत किया, जिससे छात्रों ने आनंद लिया। हिन्दुस्तानी गायन प्रतियोगिता में संगीत के उदात्त रागों के साथ, सभी गायकों ने अपनी अद्वितीय आवाज को प्रदर्शित किया। यह प्रतियोगिता सभी के मनोहारी गानों के लिए एक मंच साबित हुई।
इसके अलावा, पश्चिमी संगीत के प्रशंसकों के लिए वेस्टर्न सिंगिंग की भी प्रतियोगिता आयोजित की गई। यहां छात्रों ने प्रमुख पश्चिमी संगीत के गानों को अपनी अद्वितीय आवाज के साथ निभाया। छात्रों ने मेहंदी कला में अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में सभी छात्रों ने खुद के नवीनतम और अद्वितीय डिजाइन को प्रदर्शित किया, जो बहुत ही रंगीन और सुंदर थे। सदन अनुसार गायत्री, संतोषी, और लक्ष्मी की छात्राओं ने भारत के पारंपरिक नृत्य भरतनाट्यम, कत्थक विभिन्न राज्यों का लोकनृत्य का प्रदर्शन करके अपनी सर्वाेत्त्म प्रतिभा का मंचन किया ।
स्कूल के तीनों सदनों के छात्राओं की प्रतिभा को देखने के बाद निर्णयाक मण्डल के सदस्य को गहन मंथन करके अपना निर्णय दिया । विद्यालय का यह टेलेंट फेस्टा ख्विरासत, कार्यक्रम बड़ा ही मनभावन एवं प्रतिभा निखारने का उत्कृष्ट साधन था जिसमे सदन के छात्राओं और उनके शिक्षकों की मेहनत स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी । तीनों सदनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, एक से बढ़कर एक देखकर सभागार में उपस्थित अभिभावक गण अपनी कन्याओं की प्रतिभा देखकर बड़े ही रोमांचित एवं प्रसन्नचित दिखाई दिये । अंत में विद्यालय के गायत्री ,संतोषी और लक्ष्मी सदन की छात्राओं की कई दिनों की कठिन मेहनत का परिणाम देने की घड़ी आ गयी जिसमें प्रथम स्थान पर विगत वर्ष की भांति लक्ष्मी सदन की छात्राओं 59 अंकों के साथ बाजी मारी । द्वितीय स्थान पर गायत्री सदन की छात्राएं 46 अंको के साथ उपविजेता बनी । संतोषी सदन की छात्राओं को तीसरे स्थान पर 42 अंकों के साथ संतोष करना पड़ा । वहीं दूसरी तरफ लक्ष्मी सदन की छात्राओं का जोश देखने लायक था ।

