मसूरी पुलिस द्वारा जॉर्ज एवरेस्ट में हेली सेवा में बाधा पहुंचाने को लेकर मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर और अन्यों पर धारा 188/332 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मसूरी कोतवाल दिगपाल सिह चौहान ने कहा कि जसपाल चौहान जिला पर्यटन विकास अधिकारी द्वारा मसूरी कोतवाली में जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी में पर्यटन विभाग की अनुमति से हेली सर्विस संचालक राजस एयरोस्पोर्ट्स एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा हिमालय दर्शन के लिये हेली सर्विस संचालित की जा रही है। जिसके विरोध में जसवीर कौर सभासद नगर पालिका मसूरी , तेज कुमार, सीमा एवं कांता तथा अज्ञात 30 40 लोगों द्वारा हेली सेवा को बंद करने के लिये हैली पैड पर एकत्रित होकर नारेबाजी कर हेली सर्विस के कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए हेली सर्विस के संचालन में बाधा उत्पन्न की गई। उन्होंने कहा कि पर्यटन अधिकारी के षिकायत पर पुलिस द्वारा जसबीर कौर और अन्यों के खिलाफ आईपीसी की 188/332 में मुकदमा दर्ज कर जांच उप निरीक्षक शोएब अली को दी गई है। उन्होने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

मसूरी कांग्रेस महिला अध्यक्ष जसबीर कौर ने कहा कि उनके वह अन्यों के द्वारा किसी प्रकार से भी सरकारी काम में व्यवधान नहीं डाला है। उनके द्वारा जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के पास इको सेंसिटिव जोन और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में नियमों को ताक पर प्राइवेट कम्पनी द्वारा हेलीकॉप्टर संचालित किया जा रहा है जिसका विरोध किया गया था। उन्होने कहा कि पर्यटन विभाग नियमों को ताख पर रखकर जार्ज एवरेस्ट से हेली सेवा संचालित करने के लिये प्राइवेट कंपनी के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रक्रमण में पर्यटन विभाग द्वारा बडे भ्रष्टाचार को अंजाम देकर प्राइवेट कंपनी के माध्यम से इको सेंसिटिव जोन और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में वन्यजीवों के साथ खेला जा रहा है वह पर्यावरण भी प्रदूषित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस को नियमों को ताक पर रखकर जॉर्ज एवरेस्ट पीक महत्वपूर्ण क्षेत्र पर हेली सेवा संचालित करने वाले कंपनी के न्यू पर मुकदमा दर्ज करना चाहिए ना कि वन्य जीव के संरक्षण की मांग करने वाले लोगों पर उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा सभी नियमों को ताक पर रखकर जॉर्ज एवरेस्ट पर हेली सेवा को संचालित किया जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वहीं आने वाले समय में पर्यटन विभाग को जवाब दिया जायेगा।