मसूरी मुंसिपल पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज में चुनावी बिगुल बज चुका है 19 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल करना है जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एनएसयूआई ,जौनपुर ग्रुप और मसूरी छात्र संगठन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अध्यक्ष पद के लिए प्रीतम लाल पर दाव खेला है वहीं एनएसयूआई द्वारा नवीन शाह को अध्यक्ष पद पर मैदान पर उतारा है जिसको लेकर दोनों ही पार्टियों में कांटे की टक्कर देखी जा रही है। वही जौनपूर ग्रुप ने पहली बार अध्यक्ष पद पर अपने उम्मीदवार उतार कर अध्यक्ष पद पर मुकाबला त्रिकोणीय कर दिया है।
जौनपुर ग्रुप ने अध्यक्ष पद पर रोहन सिंह, सचिव पद पर अमन कैन्तुरा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर संस्कार जोषी, उपाध्यक्ष पद पर रंजीता और सह सचिव पर सीमा पवार को मैदान पर उतारा है। बता दें कि 2019 के छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर देखी गई थी जिसमें एनएसयूआई के अध्यक्ष पद पर प्रिस पवार ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुमित भंडारी को 3 वोट से हराया था। मसूरी एमपीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह है वही सभी लोग अपने प्रतिनिधि को चुनने के लिए तैयार हैं ऐसे में महासचिव और अन्य पदों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है ।
बता दें कि 19 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे जिसको लेकर सभी छात्र संघ के संगठनों ने तैयारी शुरू कर दी है वहीं छात्र संघ चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा भी विशेष तैयारी की गई है कॉलेज परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है चुनाव अधिकारी पीएस चौहान ने बताया कि चुनाव को लेकर कालेज प्रबंधन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है । कॉलेज के बुरांस सभागार में मतदान की प्रक्रिया 24 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक होगी जिसके बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।