
भारत सरकार एवं शहरी विकास मंत्रालय के निर्देशों के बाद नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को मसूरी लाइब्रेरी से कंपनी गार्डन तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें मसूरी के विभिन्न स्कूलों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया। लाइब्रेरी से कंपनी गार्डन तक आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग 250 धावकों ने प्रतिभा किया इसके पश्चात लाइब्रेरी चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम की संयोजक सभासद जसबीर कौर ने कहा कि भारत सरकार और शहरी विकास मंत्रालय के निर्देशों के बाद नगर पालिका द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा साथ ही इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में विजेताओं को 2 अक्टूबर को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर अधिषासी अधिकारी राजवीर चौहान भी मौजूद थे।