मसूरी में नगर पालिका प्रशासन द्वारा मौसोनिक लॉज बस स्टैंड पर दुकानदारों को बिना नोटिस दिए दुकानों को ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई जिसका लोगों ने जमकर विरोध किया। इस मौके पर मौसोनिक लॉज बस स्टैंड को चौड़ीकरण के नाम पर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वार सभी नियमों को ताक पर रखकर मौसोनिक लॉज बस स्टैंड पर दुकानों का जेसीबी के माध्यम से ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया गया दुकानदार चिल्लाते रहे परंतु पालिका अध्यक्ष खड़े होकर दुकानों का जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कराते रहे। दुकानदारों का कहना है कि उनको दुकानों को तोडने के लिये कोई नोटिस नही दिया गया अचानक से पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता जेसीबी लेकर आए और दुकानों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया दुकान में रखा सारा सामान तहस-नहस कर दिया गया ।


उन्होंने कह कि विकएंड होने के कारण रेस्टोरेंट में सभी चीजें तैयार कर रखी थी परंतु पालिकाध्यक्ष, मसूरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल दुकानदारों के पक्ष में पहुंचे जहां पर उन्होंने जेसीबी को रोकने के लिए कहा परंतु जेसीबी नहीं रुकी और दुकानों को तोड़ती रही इसको लेकर पालिका अध्यक्ष के समर्थकों और गीता कुमाई, भरत कुमाई और रजत अग्रवाल के बीच तीखी नोकझोंक और हाथापाई भी हुई। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों गुटों को शांत कराया ।मसूरी बस स्टैंड पर पिछले कई दषको से रेस्टोरेंट संचालक उमा पुडीर ने कहा कि पालिका अध्यक्ष द्वारा कोर्ट की अवमानना करते उनकी दुकान को ध्वस्त कर दिया गया


उन्होंने कहा कि उनका सिविल कोर्ट से स्टे हो रखा था और ऐसे में उनको 19 दिसंबर की तिथि दी गई थी परंतु पालिका अध्यक्ष द्वारा कोर्ट कर अपमानना करते हुए उनकी दुकान नियमों को तोड़ दी गई । सभासद गीता कुमाई ने कहा कि पालिका अध्यक्ष गुंडागर्दी पर उतर आए हैं जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष द्वारा सिविल कोर्ट के स्टेज पर डीजे कोर्ट से सस्पेंड आर्डर लाये है परंतु उनको दुकान को तोड़ने का अधिकार नहीं था ऐसे में उन्होंने कोर्ट की अवमानना की गई है जिसको लेकर वह माननीय कोर्ट के समक्ष शिकायत करेंगी।


उन्होंने बताया कि अनुज गुप्ता के समर्थकों ने उनके और दुकानदारों के साथ अभद्रता और मारपीट भी की गई है जिसको लेकर उनके द्वारा पुलिस में शिकायत की जायेगी। वहीं स्थानीय लोगों ने पालिकाध्यक्ष पर आक्रोश व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि पालिकाध्यक्ष अपनी हठधर्मिता और गुंडागर्दी दिखा रहे हैं जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आने वाले समय उनको जवाब दिया जाएगा ।


उन्होंने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर पूरे मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया है उन्होंने कहा कि पालिकाध्यक्ष अपनी मनमानी से मसूरी को बेच रहे हैं अपने खास लोगों को फायदा पहुंचा रहे हैं परंतु ना तो शासन ना ही प्रशासन अनुज गुप्ता के खिलाफ हो रही शिकायतों पर कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से आग्रह किया है कि मसूरी को बचाए जाने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।