सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर मसूरी नगर पालिका परिषद की टीम ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। मसूरी नगर पालिका की टीम सेनेटरी इंस्पेक्टर किरण राणा के नेतृत्व मेें मंगलवार को बाजार में उतरी। पालिका की टीम ने मसूरी पिक्चर पैलेस, ग्रीन चौक, लंढौर चौक में 13 दुकानदारों के सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग किये जाने पर चालान किए।

किरण राणा ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर 13 चालान लगभग 7 हजार रुपए की राशि के किए गए। सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर नगर पालिका प्रशासन की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। उन्हें सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने को लेकर समझाया है। उन्होंने कहा कि अगर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करते हुए पाए जाते हैं तो चालान की कार्यवाही की जायेगी। अभियान में पालिका अधिशासी अधिकारी राजवीर सिंह चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी आभाष सिंह, सफाई निरीक्षक श्रीमती किरण राणा मिया वीरेंद्र सिंह बिष्ट व सफाई नायक मौजूद रहे