भारत सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में मसूरी नगर पालिका ने उत्तराखंड में पहला स्थान हासिल किया है। जिसके तहत मसूरी नगर पालिका परिषद का स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान प्राप्त करने पर भारत सरकार द्वारा 25 लाख का पुरस्कार दिया जायेगा। मसूरी अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि भारत सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत मसूरी नगर पालिका परिषद ने देश में 91 वां स्थान हासिल किया है वही उत्तराखंड में पहला स्थान हासिल किया है तो मसूरी के लिये गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मसूरी के सभी स्टेक होलडर्स, मसूरी व्यापार मंडल, किन, हिलदारी संस्था सहित स्वच्छता कर्मचारियों के सहयोग से मसूरी नगर पालिका परिषद ने यी गौरव प्राप्त किया है। मसूरी के सामाजिक और राजनैतिक संगठनों ने पालिका प्रशासन को बधाई देते हुए का कि पालिका के द्वारा संस्थाओं के साथ मिलकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाये है वही कूडा प्रबंधन को लेकर लगातार नये नये प्रयोग किये जा रहे है जो काफी हद तक सफल भी हो हे है। उन्होने कहा कि इससे मसूरी के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। हिलदारी के प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद शुक्ला ने कहा कि नगर पालिका परिषद के प्रयास वह नेस्ले का विशेष योगदान और हिलदारी की मदद से मसूरी को देश का सबसे स्वच्छ हिल स्टेशन बनाने का निर्णय लिया गया है जिसको लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे है जो सफल होते भी दिख रहे है जिसके तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में मसूरी नगर पालिका ने उत्तराखंड में पहला स्थान हासिल किया है उन्होने कहा कि कीन संस्था व नगर पालिका वह शहर के समस्त नागरिकों के साथ देश विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को मसूरी को स्वच्छ रखने में अहम योगदान दिया और उनको पूरा भरोसा है कि आगे भरी इसी प्रकार का सहयोग मिलता रहेगा।
सुनील सोनकर
संपादक