मसूरी। मसूरी स्कूल स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित इंटर स्कूल 9वीं वार्षिक खेल प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बालक बालिका वर्ग की ओवर ऑल ट्राफी ओकग्रोव स्कूल ने जीती जबकि मसूरी पब्लिक स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि खेल को खेलते समय अनुशासन का होना जरूरी है। अनुशासन का पालन करते हुए कई खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में अपना स्थान बना चुके है। उन्होने सभी खिलाडियों से खेल को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि मसूरी में लगातार भिलाडू स्टेडियम के निर्माण को लेकर सरकार से आग्रह किया जा रहा है परन्तु काफी समय बीत जाने के बाद मसूरी में भिलाडू स्टेडियम का निर्माण नहीं हो पा रहा हे जिसको लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में भारी मायूसी है। एमएसएसए के अध्यक्ष ओक ग्रोव स्कूल के प्रधानाचार्य अभिषेक केसरवानी ने कहा कि कोविड के दो सालों तक प्रतियोगिता आयोजित नहीं की जिसमें तीन स्कूलों ओक ग्रोव, मानव भारती व मसूरी पब्लिक स्कूल ने प्रतिभाग किया जिसमें करीब 120 से अधिक खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । उन्होंने प्रतियोगिता संपन्न करवाने के लिए सभी सदस्य स्कूलों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

ओक ग्रोव के मैदान में आयोजित मसूरी स्कूल स्पोर्टस एसोसिएशन प्रतियोगिता मे अंडर 12 बालिका में व्यक्तिगत चैंपियनशिप ओकग्रोव की रितबरा भारती ने व बालक वर्ग में भी ओकग्रोव के आशीष कुमार ने जीती। जूनियर वर्ग व्यक्तिगत चैपियनशिप बालक वर्ग में ओकग्रोव के अभय कुमार व बालिका में ओकग्रोव की मिमांसा विभूति ने जीती, सब जूनियर चैपियनशिप बालक वर्ग में ओकग्र्रोव के बिलाल व बालिका में ओकग्रोव की अंजलि यादव ने जीती। प्रतियोगिता में 100, 200, 400, 800, 1500 मीटर दौड़, लॉग जंप, हाईजंपं, शार्टपुट, जैवलिन व डिस्कस थ्रो सहित रिले दौड, आयोजित की गई जिसमें बालक वर्ग अडर 12 में ओकग्रोव पहले व एमपीएस दूसरे, बालिका वर्ग में ओकग्रोव पहले व मानव भारती दूसरे, जूनियर वर्ग बालक में ओकग्रोव पहले व एमपीएस दूसरे, बालिका में ओकग्रोव पहले व एमपीएस दूसरे, सीनियर वर्ग बालक में ओकग्रोव पहले व एमपीएस दूसरे, बालिका में ओकग्रोव पहले व मानव भारती दूसरे स्थान पर रहा। प्रइस मौके पर एमएसएसए के सचिव ललित वर्मा, प्रताप पंवार, प्रियंका, शादाब आलम, प्रमोद कुमार, अभिषेक, आशिया, मिजान सिंह, वरूण रावत, शिवपाल सिंह, अजय रौछेला, आदि मौजूद रहे