अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंतर-राज्य छात्र जीवन दर्शन(सील) के अंतर्गत राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा 2023 में पूर्वोत्तर राज्यों से आने वाले सभी छात्र-छात्राओं का मसूरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर सात राज्यों से आये छात्रों का ढोल दमाऊ और फूलों की माला पहना कर मसूरी एबीवीपी नगर मंत्री अमित पवार, मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, सभासद गीता कुमाई, सभासद अरविंद सेमवाल सहित कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंतर्राज्यीय छात्र जीवन दर्शन (सील) के अंतर्गत राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा देश के 64 स्थानों से होकर गुजरेगी, जिस कड़ी में 27 छात्र-छात्राओं का एक प्रतिनिधि मंडल मसूरी पहुचा ।सभी प्रतिनिधि यहां के स्थानीय परिवारों में रह कर सम्पूर्ण भारतीय संस्कृति की एकता का अनुभव कर रहे हैं। 27 छात्र-छात्राएं ने मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हुए मसूरी के विभिन्न प्र्यटक स्थलों का भ्रमण किया एवं छात्रों के साथ संवाद किया।


एबीवीपी क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज लिथरा और एबीवीपी के सदस्य सुमित भंडारी ने कहा कि इस यात्रा में भाग ले रहे पूर्वोत्तर भारत के युवाओं को देश की विविधता को प्रत्यक्ष जानने का अवसर मिलेगा और इन युवाओं के माध्यम से यात्रा में मिलने वाले लोग पूर्वोत्तर के बारे में जान सकेंगे। सील यात्रा, भारत की विविधतापूर्ण संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती है। वह यात्रा के माध्यम से दूसरे प्रदेषों के छात्रों को उत्तराख्ंाण्ड की संस्कृति, पहनावा, बोलीभाशा और पहाडी व्यजनों के स्वाद और उससे मिलने वाले विथ्भन्न लाभ के बारे मेें अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर भारत के छात्रों को पूरे भारत के बारे में भी जानकारी हो और शेष भारत के छात्रों को भी नाॅर्थ ईस्ट के बारे में जानकारी हो इसी उददेष्य के साथ यात्रा की जाती है। उन्होंने कहा कि यात्रा के तहत 480 विद्यार्थी 16 ग्रुपों में बटे हुए हैं जिसमें से एक ग्रुप मसूरी आया हुआ है 90 शहरों में यह यात्रा जाएगी। राष्ट्रीय एकात्मता को बढ़ावा देने के लिए भारत में विभिन्न प्रकार की बोली भाषा और संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि भारत एक है । यात्रा के दौरान देश के आसाम, अरुणाचल, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा और मिजोरम के छात्र उत्तराखंड पहुंचे हैं जोे यहां की संस्कृति से रूबरू हो रहे।


राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा के संयोजक चाओ थांकू वालेंग ने कहा कि पूर्वोत्तर के छात्र-छात्राओं का मसूरी में भव्य स्वागत के लिए आभार एवं धन्यवाद। यहां के स्थानीय परिवारों से हम सभी को स्नेह मिल रहा है। यह बिल्कुल ऐसा है कि जैसे अपने परिवारों से दूर एक दूसरे परिवार में रह रहे हैं। हम सभी यहां ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण स्थलों के भ्रमण के लिए उत्साहित है। स्थानीय नागरिक और अभाविप कार्यकर्ताओं के साथ रह कर सम्पूर्ण भारतवर्ष की सांस्कृतिक एकता का परिचय मिलता है। इस मौके पर पर कुषाल राणा, मसूरी एमपीजी काॅलेज छात्रसंध के अध्यक्ष प्रीतम लाल, मनोज रेगंवाल, अमित भटट, अमित पवार, रविंद रावत, मनीष कुकषाल,राकेष ठाकूर, सतीष ढौंडियाल, छात्रसंघ उपाध्यक्ष सौरभ सिंह, विवि प्रतिनिधि मोहन शाही, छात्रसंघ सहसचिव शीला, छात्रसंघ कोषाध्यक्ष अंजली, एसएफडी सह प्रमुख आशीष जोशी, सुमित भंडारी, उमेद चंद कुमाई, रितिक कैन्तूरा, मूनकला शाही, मनवीर तोमर, अक्षत रावत, नवीन शाह, स्नेहा, सुमित बड़ियारी, सुमित, चंद्र प्रकाश, नगर सह मंत्री अमित रमोला, मनीष रावत, कुलदीप, आकाश, नितिन, अंकित भंडारी सहित कई लोग मौजूद थे।