मसूरी पुलिस ने 60 अवैध अंग्रेजी पब्बे के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। मसूरी कोतवाल अरविंद चैधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा 2025 तक उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री किये जाने की परिकल्पना को साकार किए जाने के क्रम मे एसएसपी देहरादून द्वारा आगामी लोक सभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्गत निर्देश के अनुक्रम मे कोतवाली मसूरी पर पूर्व से गठित टीम को मादक पदार्थ की तस्करी बिक्री करने वालो को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है जिसके क्रम मे कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा शुक्रवार को जेपी बेन्ड मसूरी से अभियुक्त अमित सोनकर पुत्र स्वर्गीय नंदकिशोर सोनकर निवासी क्यारकुली भट्टा मसूरी देहरादून से 60 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी अभियुक्त के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है व पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविंद चैधरी, महिला उप निरीक्षक ज्योति पंवार , कांस्टेबल सुनील कुमार , कांस्टेबल प्रदीप गिरी षामिल थे।
सुनील सोनकर
संपादक