मसूरी पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरा चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मसूरी पुलिस ने बताया कि एसी जैन निवासी लॉरेंस टेरेस डक्टर आरके वर्मा रोड मसूरी ने थाना मसूरी पर अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे चोरी होने की शिकायत करी थी जिस पर मसूरी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए धारा 380 में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वह उपनिरीक्षक शोएब अली के नेतृत्व में टीम का गठन कर चोरी की घटना का खुलासे में लग गई। टीम द्वारा चोरी की घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया। तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी। पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त ’सुंदर डिमरी पुत्र नागेंद्र डिमरी निवासी सनी लॉज स्टेट मसूरी उम्र 28 वर्ष शैलेंद्र भाटिया पुत्र स्वर्गीय त्रिलोक सिंह निवासी जयसवाल स्टेट किक्रेट मसूरी उम्र 30 वर्ष को चोरी की गई सीसीटीवी कैमरा के साथ गिरफ्तार क न्यायालय पेश किया गया वह दर्ज मुकदमे में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई। दोनो अभियुकें में न्यायालय के आदेश के बाद जिला कारागार सुद्दोवाला भेजा गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक शोएब अली, कॉन्स्टेबल सुधांशु चौधरी, और कॉन्स्टेबल अमित रावत शामिल थे।
सुनील सोनकर
संपादक