मसूरी में वाहन में लिफ्ट मांगकर वाहन में रखे दो लाख अठासी हजार रुपये चोरी करने वाले दो चोरों को मसूरी पुलिस पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर नगती बरामद कर लिया है। मसूरी में एसपी सीटी सरिता डोभाल ने बताया कि बुधवार को बिजेन्द्र सिंह पुत्र किरेन्द्र सिंह निवासी कैमल बैक रोड़ मसूरी द्वारा मसूरी कोतवाली में लिखित तहरीर देकर बताया कि सांझा दरबार कैम्पटी रोड़ से मसूरी आते हु जीरो प्वाईन्ट के पास ’एक लड़का व एक लड़की’ द्वारा उसकी गाड़ी रोककर लिफ्ट मांगी गयी । वह उसके द्वारा उन्हे गाड़ी की पिछली सीट पर बिठाया गया तथा बाल्मिकी मन्दिर निकट लाईब्रेरी चौक पर छोड़ा गया । थोड़ी देर बाद जब उसने अपनी गाड़ी की सीट कवर के जेब को चौक किया तो जेब में रखे मेरे 02 लाख 88 हजार रुपये नही मिले जो लिफ्ट लेने वाले दोनो लोगों द्वारा चोरी कर दिये गये है । जिसपर मसूरी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हु अज्ञातके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

उन्होने बताया एसएसआई गुमान सिंह नेगी मसूरी के नेतृत्व में जांच टीम गठीत की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों को खगाला गया जिसमें एक पुरुष व एक महिला तेजी से गांधी चौक की ओर निकलते हुए दिखाई दिये जिसपर षिकायत कर्ता को दोनो संधिग्ध को दिखाया गया जिन्होने गाड़ी में लिफ्ट ली थी । गठित टीम द्वारा तत्काल मुखबिर की सूचना पर 24 घन्टे की अन्दर ही उक्त दोनो अभियुक्तों को देहरादून मसूरी रोड़ पर पदमिनी निवास होटल के नीचे चोरी की गयी नगदी रुपये 2.88 लाख के साथ गिरफ्तार किया गया। वह दोनो के खिलाफ धारा 411 धारा की बढ़ोत्तरी की गयी। उन्होने बताया कि नारायण थारू पुत्र गणेश प्रसाद थारू निवासी राजापुर जिला बर्दिया आंचल भेरी नेपाल उम्र 19 वर्ष और शिवरात्री चौधरी पुत्री गणेश प्रसाद थारू निवासी राजापुर जिला बर्दिया आंचल भेरी नेपाल उम्र 21 वर्ष को न्यायालय में पेश किया गया जहा से दोनो को जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम में मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली एसएसआई गुमान सिंह नेगी कांस्टेबल विनोद चौहान कॉन्स्टेबल दिनेश डोगरा कॉन्स्टेबल सीमा रावण मौजूद थी।