मसूरी मेें हरियाणा से आए पर्यटकों का खोया पर्स जिसमें करीब ₹3 लाख के जेवरात जिसको को मसूरी पुलिस द्वारा बरामद कर पर्यटकों को सौंपा दिया गया। बता दे कि रामपाल पुत्र बृजपाल निवासी नागल हरियाणा द्वारा 112 में सूचना दी गई कि वह अपने परविार के साथ मसूरी घूमने आए थे व केंपटी फॉल चले गए थे। उनका बैग जिसमें लाखों रुपए की ज्वेलरी थी कहीं गिर गया है जिस पर तत्काल चौकी लाइब्रेरी से चीता कर्मचारियों को तलाश करने के निर्देष दिये गए। कॉलर द्वारा बताया गया कि उक्त पर्यटक दूसरे की गाड़ी के बोनट पर अपना पर्स छोड़ गया था तथा वह पर्स उस गाड़ी में केंपटी फॉल चला गया था तत्काल सीसीटीवी कैमरे की मदद से उक्त वाहन को ट्रेस किया गया व वाहन को केंपटी फॉल में रोका गया। चालक द्वारा बताया कि यह लोग पर्स उसकी गाड़ी के बोनट पर छोड़ कर चले गए थे चालक द्वारा र्प्यटकों पीछा कर केंपटी फॉल तक गया परंतु यह कहीं नहीं मिले ।जिस पर पुलिस द्वारा पर्स चेक किया गया तो उसमें सोने का मंगलसूत्र , सोने की चौन कीमती करीब ₹3 लाख की बताई गई बरामद कर पर्यटकों को सौंपा दिया गया। र्प्यटकों द्वारा मसूरी पुलिस की तत्काल कार्यवाही पर भूरी भूरी प्रशंसा की गई और राहम की सांस ली गई।
सुनील सोनकर
संपादक