मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह द्वारा आगामी त्योहारी सीजन को लेकर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार की गई। इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने त्योहारी सीजन के लिए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ करने की मांग की गई है उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद अब त्योहारी सीजन आ रहा है और लोगों को बड़ी उम्मीद है ऐसे में उन्होंने प्रशासन और पुलिस से व्यापारियों का सहयोग करने की मांग की। उन्होंने कहा कि लंढोर बाजार सबसे पुराना बाजार है जहां पर त्योहारी सीजन में सबसे ज्यादा भीड़ होती है ऐसे में पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के साथ यातायात को लेकर खास इंतजाम किए जाने की मांग की है।

मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह चौहान ने बताया कि त्योहारी सीजन को लेकर पुलिस द्वारा कमर कस ली गई है जिसको लेकर मसूरी के व्यापारियों और सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक कर सुझाव लिए जा रहे हैं जिससे कि त्योहारी सीजन पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहें और लोगों को परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि व्यापारियों से आग्रह किया जा रहा है कि वह अपनी दुकानों के भीतर की सामान को बेचे और सड़क पर किसी प्रकार का अतिक्रमण ना करें जिससे कि यातायात प्रभावित ना हो। उन्होंने सभी लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। कोतवाल ने कहा कि मसूरी में त्योहारी सीजन को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा जिससे कि किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। वही दीपावली पर पटाखे की दुकानों को लेकर भी कार्य योजना तैयार की जाएगी जिससे कि किसी प्रकार की कोई घटना पेश ना आए। मसूरी में कमर्शियल स्कूटीयो के संचालन को लेकर काफी शिकायतें मिल रही है उनके द्वारा स्कूटी संचालकों से बात की गई है उन्होंने कहा कि अगर स्कूटी नियम के अनुसार संचालित नहीं की जाएगी तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर एसएसआई गुमान सिंह नेगी, मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन महामंत्री जगजीत कुकरेजा, अनंत प्रकाश , भरत कुमाई भगवान सिंह धनाई आदि मौजूद थे।